खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम की धारा 5 के अनुसार खाद्य प्राधिकरण में एक अध्यक्ष तथा निम्नलिखित बाईस सदस्य होंगे, जिनके एक-तिहाई महिला होंगी, अर्थात

(क) निम्नलिखित से संबंधित कार्य देखने वाले केंद्र सरकार के मंत्रालयों अथवा विभागों का प्रतिनिधित्व करने के लिए सरकार द्वारा नियुक्त किए जाने वाले भारत सरकार के संयुक्त संचिव से अन्यून रैंक के सात सदस्य

  • कृषि,
  • वाणिज्य,
  • उपभोक्ता मामले,
  • खाद्य प्रसंस्करण,
  • स्वास्थ्य,
  • विधायी मामले,
  • लघु उद्योग,

जो पदेन् सदस्य होंगे;

(ख) खाद्य उद्योग के दो प्रतिनिधि, जिनमें से एक लघु उद्योग से होगा;

(ग) उपभोक्ता संगठनों के दो प्रतिनिधि;

(घ) तीन प्रमुख खाद्य प्रौद्योगिकीविद् अथवा वैज्ञानिक;

(ङ) राज्यों और संघशासित क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रथम अनुसूची में यथाविहित अंचलों से क्रमानुसार एक-एक सदस्य हर तीन वर्ष बाद रोटेशन करके नियुक्त किए जाने वाले पाँच सदस्य;

(च) कृषक संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले दो व्यक्ति;

(छ) खुदरा संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक व्यक्ति।

प्राधिकरण के मौजूदा सदस्य
S No Name Designation Organization
1 श्री राजेश भूषण, IAS अध्यक्ष एफ.एस.एस.ए.आई
2 श्री जी. कमलावर्धन राव IAS मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सदस्य सचिव एफ.एस.एस.ए.आई
  अधिनियम की धारा 5 की उप-धारा (1) के खंड (क) अंतर्गत नियुक्त
3 डॉ. मंदीप के. भंडारी संयुक्त सचिव स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग
4 श्री के.आर. साजी कुमार संयुक्त सचिव कानून और न्याय मंत्रालय,
5 श्रीमती अलका नांगिया अरोड़ा संयुक्त सचिव माइक्रो, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
6 श्री अनुपम मिश्रा संयुक्त सचिव उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
7 सुश्री शुभा ठाकुर संयुक्त सचिव कृषि मंत्रालय, विभाग कृषि एवं सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग
8 श्री कुंतल सेंसारमा आर्थिक सलाहकार खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
9 श्री दिवाकर नाथ मिश्रा संयुक्त सचिव वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
अधिनियम की धारा 5 की उप-धारा (1) के तहत कोई नियुक्ति नहीं की गई है।

वैज्ञानिक समिति के सदस्यों की प्रोफाइल

जून 2017

वैज्ञानिक समिति के सदस्यों की प्रोफाइल Pdf size:( 1.39 MB)