एफ.एस.एस.ए.आई का निम्‍नलिखित देशों की खाद्य सुरक्षा विनियामक संस्‍थाओं/एजेंसियों के साथ संवाद होता रहता है। किए गए कुछ प्रमुख संवाद निम्‍नानुसार हैं:

  • डेनमार्क

डेनमार्क के पर्यावरण और खाद्य मंत्रालय के अधीन डेनिश वेटरिनरी एंड फूड एडमिनिस्‍ट्रेशन(डीवीएफए) खाद्य स्‍वच्‍छता और सुरक्षा संबंधी मुद्दों को देखता है। एफ.एस.एस.ए.आई और डी.वी.एफ.ए, डेनमार्क के मध्‍य खाद्य सुरक्षा पर सहयोग के एक समझौते पर अप्रैल, 2018 में हस्‍ताक्षर हुए। अधिक पढ़ें ...

Denmark_MOU signed .pdf Pdf size:( 0.15 MB)
DENMARK- FOOD REGULATORY SYSTEM.pdf Pdf size:( 0.03 MB)

  • फ्रांस

फ्रांस की एजेंसी फूड, एन्‍वायरनमेंट एंड ओक्‍युपेशनल हेल्‍थ एंड सेफ्टी (ए.एन.एस.ई.एस) एक वैज्ञानिक संस्‍था है, जो मानव स्‍वास्‍थ्‍य तथा पर्यावरण और खाद्य के क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित कराने में योगदान देती है। साथ ही यह पशु स्‍वास्‍थ्‍य और पादप स्‍वास्‍थ्‍य की देख-रेख भी करती है। एफ.एस.एस.ए.आई और ए.एन.एस.ई.एस, फ्रांस के मध्‍य जनवरी, 2016 में खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता हुआ। और पढ़ें....

समझौते ज्ञापन के अंतर्गत जनवरी, 2018 में एफ.एस.एस.ए.आई के प्रतिनिधिमंडल का एक अध्‍ययन दौरा हुआ।
FRANCE MoU_ANSES_English.pdf Pdf size:( 0.75 MB)
FRENCH FOOD REGULATORY SYSTEM.pdf Pdf size:( 0.03 MB)
FRANCE Study visit Report.pdf Pdf size:( 0.92 MB)
FRANCE- STUDY VISIT-HIGHLIGHTS.pdf Pdf size:( 0.03 MB)

ए.एन.एस.ई, फ्रांस के साथ समझौते ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर और उसका आदान-प्रदान ए.एन.एस.ई.एस, फ्रांस में एफ.एस.एस.ए.आई के प्रतिनिधि
  • जर्मनी

एफ.एस.एस.ए.आई और बी.एफ.आर तथा बी.वी.एल, जर्मनी के मध्‍य अक्‍टूबर, 2015 में खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर आशय की संयुक्‍त स्‍टेटमेंट पर हस्‍ताक्षर किए गए। बी.एफ.आर (द फेडरल इंस्‍टीट्यूट फॉर रिस्‍क एसेसमेंट) जर्मनी में जोखिम आकलन एजेंसी है और बी.वी.एल (द फेडरल ऑफिस ऑफ कंज्‍यूमर प्रोटेक्‍शन एंड फूड सेफ्टी) जोखिम संप्रेषण तथा जोखिम प्रबंधन का कार्य करती है। और पढ़ें...

Under the aegis of the MoU, a study visit for delegation from FSSAI to Germany was held in 2016.
Indo-German Agreement_BFR Pdf size:( 0.61 MB)
Indo-German Agreement_BVL Pdf size:( 0.51 MB)
Germany- Reg. System Pdf size:( 0.12 MB)
Germany Tour Report Pdf size:( 0.27 MB)

एफ.एस.एस.ए.आई और जर्मन एजेंसियों बी.एफ.आर तथा बी.वी.एल के मध्‍य जे.एस.आई पर हस्‍ताक्षर प्रतिनिधिमंडल का बी.एफ.आर (द फेडरल इंस्‍टीट्यूट फॉर रिस्‍क एसेसमेंट), बी.वी.एल (द फेडरल ऑफिस ऑफ कंज्‍यूमर प्रोटेक्‍शन एंड फूड सेफ्टी)
  • नीदरलैंड्स

द नीदरलैंड्स फूड एंड कंज्‍यूमर प्रॉडक्‍ट सेफ्टी अथॉरिटी (एन.वी.डब्‍ल्‍यू.ए) पशु और पादप आरोग्‍यता, पशु कल्‍याण और खाद्य सुरक्षा तथा उपभोक्‍ता उत्‍पादों की सुरक्षा देखती है और प्रकृति संबंधी विधान करती है। एफ.एस.एस.ए.आई और एन.वी.डब्‍ल्‍यू.ए, नीदरलैंड्स में मध्‍य नवंबर, 2012 में खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग के संबंध में एक समझौते ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर हुए थे।. और पढ़ें...

एम.ओ.यू के अंतर्गत एफ.एस.एस.ए.आई के प्रतिनिधिमंडल का वर्ष 2017 में नीदरलैंड्स का दौरा
Netherlands MoU.pdf Pdf size:( 1.47 MB)
Netherlands -Reg. Structure.pdf Pdf size:( 0.04 MB)

एन.वी.डब्‍ल्‍यू.ए, नीदरलैंड्स में प्रतिनिधिमंडल रिकिट लैब में प्रतिनिधि
  • न्‍यूजीलैंड

प्राइमरी इंडस्‍ट्रीज मंत्रालय (एमपीआई), न्‍यूजीलैंड नीतिगत और विनयमात्‍मक सलाह, बाजार सुलभता और व्‍यापार सेवाएँ प्रदान करता है और जैव सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा, मत्‍स्‍य प्रबंधन एवं पशु कल्‍याण संबंधी प्रमुख विनियeन प्रणालियों का प्रबंधन करता है। एफ.एस.एस.ए.आई और एमपीआई, न्‍यूजीलैंड के मध्‍य अक्‍टूबर, 2016 में खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग का एक समझौता हुआ। और पढ़ें...

दोनों संगठनों के मध्‍य सहयोग के अंतर्गत अप्रैल, 2018 में एफ.एस.एस.ए.आई के प्रतिनिधिमंडल का न्‍यूजीलैंड का दौरा हुआ।
न्‍यूजीलैंड रिपोर्ट  Pdf size:( 0.91 MB)


हैदाराबाद हाउस, नई दिल्‍ली में दिनांक 26 अक्‍टूबर, 2016 को एफ.एस.एस.ए.आई तथा न्‍यूजीलैंड के प्राइमरी इंडस्‍ट्रीज मंत्रालय द्वारा समझौते का आदान-प्रदान
न्‍यूजीलैंड क्षेत्र दौरे पर प्रतिनिधि