अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग के बारे में

  • ध्‍येय : विभिन्‍न अंतर्राष्‍ट्रीय विनियामक संस्‍थाओं, बहुपक्षीय एजेंसियों के साथ भागीदारी करके एफ.एस.एस.ए.आई को विश्‍व के श्रेष्‍ठ खाद्य सुरक्षा विनियामकों के समकक्ष सशक्‍त बनाना और अंत में खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में विश्‍वसनीय अग्रणी देशों के रूप में उभारना/पहचान बनाना।
  • झलक : खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की धारा 16 के अनुसार खाद्य प्राधिकरण अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग करके अंतर्राष्‍ट्रीय सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों द्वारा खाद्य मानकों के कार्य में समन्‍वय को बढ़ावा देगी और अंतर्राष्‍ट्रीय तकनीकी मानकों तथा घरेलू खाद्य मानकों में एकरूपता को बढ़ावा देगी।

अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग के मामले में विभिन्‍न देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकातें करके, संबंधित राजदूतावासों/उच्‍चायोगों के संबंधित अधिकारियों तथा संबंधित मंत्रालयों/विभागों, संगठनों, एजेंसियों इत्‍यादि से खाद्य सुरक्षा के अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्दों पर संपर्क करके खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को सशक्‍त बनाने पर बल देना है। डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड्स और न्‍यूजीलैंड की संगत खाद्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ औपचारिक चर्चाएँ होती रही हैं।