नमूना लेने और विश्‍लेषण की पद्धति से संबंधित वैज्ञानिक पैनल

एफ.एस.एस.ए.आई. ने विद्यमान परीक्षण पद्धतियों को संशोधित करने और विभिन्‍न नए मानदण्‍डों के विश्‍लेषण के लिए नई परीक्षण पद्धतियों को सम्‍मिलित करने के लिए नमूना लेने और विश्‍लेषण करने की पद्धतियों से संबंधित वैज्ञानिक पैनल का गठन किया है। वैज्ञानिक पैनल की नियम और शर्तों के अंतर्गत खाद्य और खाद्य के नमूने लेने में प्रयोग होने वाली विश्‍लेषणात्‍मक पद्धतियों के सभी पहलुओं की समीक्षा की जाएगी ताकि यह सुनिश्‍चित किया जा सके कि वस्‍तु अपेक्षित मानकों के अनुरुप हो। वैज्ञानिक पैनल का गठन यहां दिया गया है here Pdf size:( 0.34 MB)

पद्धतियां समीक्षा समूह

एफ.एस.एस.ए.आई. ने पद्धतियों  Pdf size:( 0.41 MB) को मानकीकृत करने और विधिमान्‍य बनाने और दस्‍तावेज की जांच करने और एफ.एस.एस.ए.आई. की पद्धति मैन्‍यूअलों में योगदान करने के लिए भी पद्धतियां समीक्षा समूह का भी गठन किया है। इस समूह के नियम और शर्तें हैं :-

  • विभिन्‍न खाद्य मैट्रिक्‍स में अनुप्रयोग के लिए परीक्षण पद्धतियों की समीक्षा करना;
  • किसी एक प्रयोगशाला द्वारा विकसित किसी पद्धति को विधिमान्‍य बनाने के लिए;
  • ऐसे मानदण्‍डों के लिए पद्धतियों का सुझाव देना, जिनके लिए पद्धतियां विद्यमान नहीं हैं;
  • नए/संशोधित मानकों में विनिर्दिष्‍ट नवीनतम मानदण्‍डों के लिए पद्धतियों का सुझाव देना;
  • अपनाए जा सकने वाली किसी नवीनतम पद्धति के साथ वैज्ञानिक पैनल को अद्यतन करने के लिए;
  • नमूना लेने और विश्‍लेषण करने की पद्धतियों से संबंधित वैज्ञानिक पैनल द्वारा की गई अपेक्षा के अनुसार कोई अन्‍य सहायता।