• सी.सी.एशिया 20: एफ.ए.ओ/डब्‍ल्‍यू.एच.ओ की एशिया समन्‍वय समिति का 20वाँ सत्र

एफ.ए.ओ/डब्‍ल्‍यू.एच.ओ  external link की एशिया समन्‍वय समिति का 20वाँ सत्र 26 से 30 सितंबर, 2016 तक नई दिल्‍ली, भारत में सम्‍पन्‍न हुआ।

इस सत्र में 18 सदस्‍य देशों के, क्षेत्र से बाहर के 4 सदस्‍य देशों, 1 ऑबजर्वर देश और 7 अंतर्राष्‍ट्रीय संगठनों ने भाग लिया।

 

 

सी.सी.एशिया20 के मुख्‍य निर्णय :

कोडेक्‍स एलिमेंटेरियस कमिशन के आगामी सत्र (सीएसी40), 2017 को टेक्‍स्‍ट फारवर्ड किए गए [+]

चरण 5/8 पर:

  • लेवर उत्‍पादों के लिए प्रस्‍तावित मसौदा क्षेत्रीय मानक
  • एशिया में स्‍ट्रीट-बिक्री के खाद्यों की प्रस्‍तावित मसौदा क्षेत्रीय स्‍वच्‍छता रीति संहिता

अंगीकरण हेतु तीन मसौदा सीसीएशिया क्षेत्रीय मानकों में संशोधन

  • टेम्‍पी का क्षेत्रीय मानक(कोडेक्‍स स्‍टैन 313आर-2013)
  • गैर-किण्वित सोयाबीन उत्‍पादों का क्षेत्रीय मानक (कोडेक्‍स स्‍टैन 322आर-2015)
  • मिर्च सॉस का क्षेत्रीय मानक (कोडेक्‍स स्‍टैन 306आर-2011)

टेक्‍स्‍ट संबंधित समितियों को फारवर्ड किए गए [+]

दो मसौदा क्षेत्रीय संहिता/मानक

  • खाद्य सहयोज्‍य पदार्थों के एंडोर्समेंट, लेबलिंग और विश्‍लेषण पद्धति उपबंधों के लिए क्रमश: सीसीएफए, सीसीएफएल और सीसीएमएएस को लेवर उत्‍पादों के मर्सादा क्षेत्रीय मानक
  • संबंधित खंडों के एंडोर्समेंट के लिए सीसीएफएच को मसौदा स्‍ट्रीट-बिक्री के खाद्यों की स्‍वच्‍छता रीति संहिता