मसौदा अधिसूचनाएँ

चिया तेल और इसके वसीय अम्‍ल संघटन के नए मानकों से संबंधित मसौदा खाद्य सुरक्षा और मानक (खाद्य उत्‍पाद मानक और खाद्य सहयोज्‍य) संशोधन विनियम, 2018 (अपलोड किया : 06.07.2018)

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
कोकोनट मिल्‍क और कोकोनट क्रीम के मौजूदा मानकों के पुनरीक्षण, सूखी अजवायन (साबुत अथवा पाउडर), पिमेंटो (आलस्‍पाइस) (साबुत अथवा पाउडर), लोरेल के नुस्‍खे (तेजपत्र) (साबुत अथवा पाउडर), सूखे पौदीना, सूखी मेंहदी के मानकों से संबंधित मसौदा खाद्य सुरक्षा और मानक (खाद्य उत्‍पाद मानक और खाद्य सहयोज्‍य) संशोधन विनियम, 2018 (अपलोड किया : 06.07.2018)

दावों, सुझावों और सम्‍मतियों के लिए नोटिस

  • विनियम 3.1 में संशोधन करने के लिए मसौदा अधिसूचना पर हितधारकों के सुझाव, विचार, सम्‍मतियाँ इत्‍यादि आमंत्रित करने का नोटिस:
  • खाद्य उत्‍पादों में उपयोग के अन्‍य पदार्थ और खाद्य सुरक्षा और मानक(खाद्य उत्‍पाद मानक और खाद्य सहयोज्‍य) विनियम, 2011 का परिशिष्‍ट ‘क’.(अपलोड किया : 04.06.2018)
  • कोकोनट मिल्‍क और कोकोनट क्रीम के मौजूदा मानकों के पुनरीक्षण, सूखी अजवायन (साबुत अथवा पाउडर), पिमेंटो (आलस्‍पाइस) (साबुत अथवा पाउडर), लोरेल के नुस्‍खे (तेजपत्र) (साबुत अथवा पाउडर), सूखा पौदीना, सूखी मेंहदी के मानकों से संबंधित मसौदा अधिसूचना पर हितधारकों के सुझाव, विचार, सम्‍मतियाँ आमंत्रित करने का नोटिस (अपलोड किया : 04.06.2018)
  • गेहूँ के चोकर और और गैर-किण्वित सोयाबीन उत्‍पादों के मानकों पर खाद्य सुरक्षा और मानक (खाद्य उत्‍पाद मानक और खाद्य सहयोज्‍य) संशोधन विनियम, 2018 से संबंधित मसौदा अधिसूचना पर हितधारकों के सुझाव, विचार, सम्मितयाँ इत्‍यादि आमंत्रित करने का नोटिस
  • वसाओं, तेलां और वसा पायसों (चिया तेल के मानकों; परिशोघित वनस्‍पति तेल, सूरजमुखी के बीज के तेल, आयातित सूरजमुखी के बीज के तेल और सूरजमुखी के बीज के तेल (उच्‍च ओलीक एसिड – आयातित अथवा देसी) से संबंधित मसौदा अधिसूचना पर हितधारकों के सुझाव, विचार, सम्‍मतियाँ इत्‍यादि आमंत्रित करने का नोटिस; अंशत: हाइड्रोजिनेटिड सोयाबीन तेल, टेबल मारगरीन, मिक्‍स्‍ड फैट स्‍प्रैड और वनस्‍पति फैट स्‍प्रैड के मानक में ट्रांस फैट को शामिल करना तथा श्रेणी 2.2.2 (इंटरएस्‍टरीकृत वनस्‍पति वसा/तेल) और श्रेणी 2.2.6 (हाइड्रोजिनेटिड वनस्‍पति तेल) से डाइएसिटिल का विलोपन। (अपलोड किया : 16.05.2018)
  • तेलों और वसाओं में सुवासकारी पदार्थ के रूप में डाइएसिटिल के उपयोग पर प्रतिबंध’’ से संबंधित मसौदा अधिसूचना पर हितधारकों के सुझाव, विचार और सम्‍मतियाँ इत्‍यादि आमंत्रित करने का नोटिस।