स्‍वत्‍व खाद्य

स्‍वत्‍व खाद्य से संबंधित विनियम Pdf size:( 0.96 MB)  के अंतर्गत वे खाद्य आते हैं जो खाद्य सुरक्षा और मानक (खाद्य उत्‍पाद मानक और खाद्य सहयोज्‍य) विनियम और खाद्य सुरक्षा और मानक (स्‍वास्‍थ्‍य अनुपूरक, न्‍यूट्रास्‍यूटिकल्‍स, विशेष आहार विषयक उपयोग के लिए खाद्य, विशेष चिकित्‍सा प्रयोजन के लिए खाद्य, कृत्‍यकारी खाद्य और नूतन खाद्य) विनियमन में मानकीकृत नहीं हैं। इस विनियम के अनुसार, कोई भी खाद्य उत्‍पाद, जो ऐसे संघटकों का प्रयोग करते हुए तैयार किए जाते हैं जो या तो मानकीकृत होते हैं अथवा  मानकीकृत उत्‍पादों में प्रयोग किए जाने के लिए प्रयोज्‍य होते हैं,  को अलग से अनुमोदन की आवश्‍यकता नहीं होती। तथापि, एफएसएसआर के अंतर्गत निर्धारित सुरक्षा अपेक्षाओं का अनुपालन किया जाएगा।