जैव खाद्य

एफएसएसएआई ने कृषकों की आय में वृद्धि करके उन्‍हें लाभान्‍वित करने के उद्देश्‍य से खाद्य सुरक्षा और मानक (जैव खाद्य) विनियम, 2017 Pdf size:( 1.67 MB) अधिसूचित किया है।  इन विनियमों के अंतर्गत प्रमाणन की दो प्रणालियों  अर्थात कृषि  एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय द्वारा कार्यान्‍वित सहभागी गारंटी योजना (पीजीएस) और वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा कार्यान्‍वित राष्‍ट्रीय जैव उत्‍पादन कार्यक्रम (एनपीओपी) को मान्‍यता प्रदान की गई है।  ये विनियम जैव खाद्य उत्‍पादों की शुद्धता तथा बाजार में अनैतिक पद्धतियों को नियंत्रित करने में सहायता करता है।  ये विनियम राजपत्र में उनके प्रकाशन की तारीख से प्रवृत्‍त हुए हैं तथापि इन मानकों के विरुद्ध प्रवर्तन 01.07.2018 से आरंभ होगा।
अधिक जानकारी के लिए कृपया देखें:  https://jaivikbharat.fssai.gov.in/    external link